Skip to main content

उड़ान भर रहे प्लेन के सामने अचानक दूसरा प्लेन लेकर आ गए अमेरिकी एक्टर हैरिसन फोर्ड, जांच शुरू

अमेरिकी एक्टर हैरिसन फोर्ड की वजह से एक बड़ा हादसा होते बचा है। लॉस एंजिल्स के एयरफोर्ट में एक प्लेन उड़ान (टेक ऑफ) भर रहा था, इसी दौरान में हैरिसन फोर्ड एक प्लेन लेकर रनवे क्रास कर गए। इससे हादसा होते बचा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
घटना पिछले शुक्रवार की है।‘इंडियाना जोन्स’ और ‘स्टार वार्स’ के स्टार 77 साल के हैरिसन ने हवाई यातायात निर्देश का उल्लंघन किया।फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि शुक्रवार को एक एयरक्राफ्ट उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी एक एविएट हस्की एयरक्राफ्ट ने रनवे क्रास कर दिया। हम इसकी जांच कर रहे हैं।इस घटना के वक्त दोनों प्लेन के बीच में 3600 फीट की दूरी थी। इस दौरान हैरिसन ने अपना प्लेन रोकने को कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वे रनवे क्रास कर गए। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में फोर्ड को सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘माफ कीजिए सर, मैंने इसके बिल्कुल उलट सोचा। मुझे बहुत ज्यादा अफसोस है।’’


पहले भी कर चुके हैं गलतियां
फोर्ड की गलती से 2017 में सदर्न कैलिफोर्निया एयरपोर्ट पर ऐसा ही हादसा होते बचा था। इस दौरान उनके खिलाफ कोई जांच नहीं की गई थी। उन्होंने रनवे के निकट टैक्सीवे पर प्लेन उतार दिया था। बगल से ही 110 यात्रियों को लेकर बोइंग 737 प्लेन गुजर रहा था। अगर कोई हादसा होता तो दिक्कत हो सकती थी।इससे दो साल पहले 2015 मेंफोर्ड के साथ एक और हादसा हुआ था। फोर्ड वर्ल्ड वार-2 का एक विंटेज प्लेन उड़ा रहे थे। इंजन में खराबी आने के कारण उन्होंने गोल्फ के मैदान में आपात लैंडिंग की थी। इस दौरान प्लेन एक पेड़ को टक्कर मारते हुए रुक गया और फोर्ड की कई हडि्डयां टूट गईं थीं।

बचपन से प्लेन उड़ाने काशौक
फोर्डने कॉलेज के दौरान ही फ्लाइंग की क्लास लेनी शुरू की थी। पैसों की कमी की वजह से पूरा नहीं कर पाए थे। फिल्म स्टार बनने के बाद वह फिर से इस फील्ड में आए। अब फोर्डकई टू-शीटर एयरक्राफ्ट और कार्पोरेट जेट्स के मालिक हैं। फोर्ड के प्रतिनिधि ने एएफपी को बताया कि लॉस एंजिल्स में हुई घटना में टक्कर का कोई भी खतरा नहीं था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी एक्टर हैरिसन फोर्ड। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/international/news/plane-crash-latest-news-harrison-ford-crossed-runway-while-other-plane-was-taking-off-127260683.html

Comments

Popular posts from this blog

कामकाजी कपल की शादी रोकने की मांग:बांग्लादेश के सांसद ने संसद में अजीब प्रस्ताव रखा, बोले- कामकाजी आपस में शादी नहीं करेंगे तो बेरोजगारी खत्म होगी

source https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-politician-wants-to-ban-working-couples-from-getting-married-128907426.html

रूस के सामने यूक्रेन का 'ब्रह्मास्त्र':तुर्की के ड्रोन से यूक्रेन मचा रहा तबाही, ट्रेन और टैंक उड़ाने वाला ये घातक हथियार कब तक रूस से कर पाएगा मुकाबला

source https://www.bhaskar.com/db-original/news/ukraine-is-wreaking-havoc-with-turkish-drones-how-long-will-this-deadly-weapon-flying-train-and-tank-be-able-to-compete-with-russia-129447356.html