Skip to main content

भारतीय मूल की लड़की ने रखा मंगल ग्रह के पहले हेलीकॉप्टर का नाम, जुलाई में लांच होना है मिशन

मंगल ग्रह के लिए बनाए गए पहले हेलीकॉप्टर को नाम दिया गया है। यह नाम 17 साल की भारतीय मूल की वनीजा रूपाणी ने दिया है। वनीजा अलबामा नार्थ पोर्ट में हाई स्कूल जूनियर हैं। उन्होंने नासा की प्रतियोगिता ‘नेम द रोवर’ में भाग लिया था और एक निबंध लिखा था। इसके बाद हेलीकॉप्टर का नाम रखने के लिए उनका नाम तय हुआ।
यह पहला ऐसा हेलीकॉप्टर है जो दूसरे गृह पर उड़ने जा रहा है। वनीजा ने इसका नाम इंजीन्यूटी रखा है। इसका हिंदी में मतलब है कि किसी व्यक्ति का आविष्कारी चरित्र। नासा ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे मंगल के हेलीकॉप्टर का नया नाम मिल चुका है। इंजीन्यूटी से मिलिए। स्टूडेंट वनीजा रूपाणी ने ‘नेम द रोवर’ कांटेस्ट में इस नाम को दिया था। इंजेन्यूटी अब मंगल ग्रह पर यात्रा करेगा।’’

नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेंस्टाइन से भी वनीजा की फोटो ट्वीट की है।

##

नासा के अनुसार वनीजा के साथ अमेरिका के सभी राज्यों से 28,000 छात्रों ने निबंध लिखा था। वनीजा ने अपने निबंध में लिखा, ‘‘लोगों की बुद्धिमत्ता और आविष्कारी चरित्र (इंजीन्यूटी) हमें दूसरे ग्रहों में यात्रा करने और अंतरिक्ष के आश्चर्य को समझने में मदद करेंगे।’’

बचपन से ही स्पेस साइंस पसंद है
वनीजा की मां नौसीन रूपाणी ने नासा को बताया, ‘‘वनीजा को बचपन से ही स्पेस साइंस पसंद थी। जब वह अपने पिता के साथ कार से स्कूल जाती थी तो दोनों ही कल्पना करते थे कि वे एक स्पेस शिप में हैं। वे बिल्डिंग्स को दूसरे ग्रह और ट्रैफिक लाइट को तारे मानते थे। रास्ते भर वे उनके नाम भी रखते जाते थे।’’ वनीजा ने बताया कि मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। अलबामा के सीनेटर रिचर्ड शेल्बी ने कहा, ‘‘मुझे इस बात पर गर्व है कि मंगल के हेलीकाप्टर का नाम अलबामा के नार्थपोर्ट की वनीजा रूपाणी ने रखा है। मुझे विश्वास है कि वनीजा का भविष्य बहुत अच्छा होगा।’’

जुलाई में मिशन होना है लांच
मंगल के लिए मिशन इसी साल जुलाई में लांच होना है। अगले साल फरवरी में मंगल के जेजेरो क्रेटर में लैंडर उतरेगा। जेजेरो क्रेटर एक ऐसी झील के बगल में हैं, जो 3.5 अरब साल पहले मौजूद थी। रोवर जमीन से सैंपल इकट्‌ठा करेगा और हेलीकॉप्टर इंजीन्यूटी आकाश में उड़कर मंगल की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनीजा रूपाणी की यह फोटो नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेंस्टाइन ने ट्वीट की है।


source https://www.bhaskar.com/international/news/nasa-latest-news-nasas-first-mars-helicopter-named-by-indian-origin-girl-127260748.html

Comments

Popular posts from this blog

कामकाजी कपल की शादी रोकने की मांग:बांग्लादेश के सांसद ने संसद में अजीब प्रस्ताव रखा, बोले- कामकाजी आपस में शादी नहीं करेंगे तो बेरोजगारी खत्म होगी

source https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-politician-wants-to-ban-working-couples-from-getting-married-128907426.html

रूस के सामने यूक्रेन का 'ब्रह्मास्त्र':तुर्की के ड्रोन से यूक्रेन मचा रहा तबाही, ट्रेन और टैंक उड़ाने वाला ये घातक हथियार कब तक रूस से कर पाएगा मुकाबला

source https://www.bhaskar.com/db-original/news/ukraine-is-wreaking-havoc-with-turkish-drones-how-long-will-this-deadly-weapon-flying-train-and-tank-be-able-to-compete-with-russia-129447356.html