Skip to main content

अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा- साथ काम करने का भारत अच्छा उदाहरण, इसने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होनी दवा के निर्यात से प्रतिबंध हटाया

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो नेकोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के ट्रम्प प्रशासन भारत समेत दुनिया के कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान के अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इन देशों के साथ इलाज की बेहतर प्रक्रियाएं और सूचनाएं साझा की जा रही हैं। इसका एक उदाहरण भारत के साथ काम करना है। इसने कोरोना पीड़ितों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा और मेडिकल सामान के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया।
भारत कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का बड़ा उत्पादक है। इसने भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार समे दुनिया के 55 देशों को इस दवा की आपूर्ति का वादा किया है। इस दवा की खेप अमेरिका, अफगानिस्तान, मॉरिशस, कजाकिस्तान, ब्राजील और सेशेल्स पहुंच भी चुकी है।

मुझे कोरोना पर किए गए अमेरिका के कामों पर गर्व: पोम्पियो
पोम्पियो ने कहा कि मुझे भारत-प्रशांत क्षेत्र में कोरोना से लड़ने के लिए किए गए अमेरिका के कामों पर गर्व है। अमेरिका ने इस क्षेत्र के द्वीप राष्ट्रों को 32 मिलियन (करीब 3.2 करोड़) रुपए से ज्यादा की फंडिंग की है। उन्होंने कहा कि हम बर्मा में सरकार, गैर सरकारी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य लोगों के साथ काम कर रहे हैं। हम बर्मा में कोराना संक्रमण फैलने से रोकने में लगे हैं। कोरोना से संवेदनशील दुनिया के कई दूसरे देशों में भी हम संक्रमण की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं।

‘हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे’

उन्होंने कहा कि हम न्यूजीलैंड, रिपब्लिक ऑफ कोरिया के संपर्क में हैं। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं। दुनिया के देशों से हमारे संवाद की वजह से वैश्विक आपूर्ति चेन में निश्चित तौर पर बदलाव आया है। यह सुगमता से चल रहा है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। हम सप्लाई चेन का ढांचा दोबारा तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जिससे दोबारा ऐसी स्थिति बनने पर आपूर्ति प्रभावित होने से रोका जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए ट्रम्प प्रशासन दुनिया के कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा। उन्होंने मदद के लिए भारत की तारीफ की।


source https://www.bhaskar.com/international/news/us-secretary-of-state-pompeo-said-india-is-a-good-example-of-working-together-it-lifted-the-ban-on-the-export-of-medicine-to-be-used-in-the-treatment-of-corona-127260428.html

Comments

Popular posts from this blog

RSS की सभा में जिन्ना की फोटो पर चर्चा:कायद-ए-आजम प्यार में थे बेखौफ, 40 की उम्र में दोस्त की नाबालिग बेटी को दिया दिल

source https://www.bhaskar.com/women/news/quaid-e-azam-was-fearlessly-in-love-gave-heart-to-a-friends-minor-daughter-at-the-age-of-40-129504664.html

पाकिस्तान में आतंकियों के खत्म होने का असर:स्वात में 100 से ज्यादा मठ और मंदिर पुराने वैभव में लौट रहे हैं, 11 साल बाद पर्यटक आने शुरू

आतंक से मुक्ति के बाद पाक में स्थित बुद्ध की स्वात वैली मुस्कुरा रही है source https://www.bhaskar.com/international/news/benefit-of-ending-terrorism-in-pakistan-more-than-100-monasteries-and-temples-in-swat-are-returning-to-old-splendor-after-11-years-tourists-start-coming-128337482.html

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पर फेंके टमाटर:गार्ड्स की धक्कामुक्की से गुस्साई थी भीड़, पहले भी अंडा फेंका गया और थप्पड़ पड़ा था

source https://www.bhaskar.com/international/news/french-president-emmanuel-macron-in-a-paris-market-people-threw-tomatoes-129728631.html